Suzuki Access 125 2024 मॉडल लॉन्च:नमस्ते दोस्तो, अगर आप भी दमदार और पावरफुल स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आएंगे एक धासू स्कूटर, सुजुकी की तरफ से आने वाला ये एक बेहतरीन स्कूटर है सुजुकी एक्सेस 125, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इस स्कूटर के इंजन स्पेक्स के बारे में, फीचर्स और डिज़ाइन भी देखेंगे, और Suzuki Access 125 price भी जानेंगे आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से।
Suzuki Access 125
सुजुकी की तरफ से आने वाला सबसे बढ़िया माइलेज वाला स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 बात करें इसके इंजन स्पेक्स की तो Suzuki Access 125 में 124cc का BS6 इंजन लगा है जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ, सुजुकी एक्सेस 125 दोनों पहियों के लिए संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस एक्सेस 125 स्कूटर का वजन 103 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5 लीटर है।
Suzuki Access 125 Mileage
सुजुकी एक्सेस 125 एक बेहतर माइलेज वाला स्कूटर है, बात करे तो ये स्कूटर 45kmpl का शानदार माइलेज निकाल कर देता है। जो बनता है यह एक बेस्ट स्कूटर है।
Suzuki Access 125 Design
सुजुकी एक्सेस 125 के डिजाइन की बात करें तो इसके डिजाइन में सिंगल-पॉड हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, कर्वी बॉडी पैनल, हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और सिंगल-सीट पिलियन ग्रैब-रेल शामिल हैं। यह एक सरल डिजाइन है और बहुत से लोग इसकी इसी खूबी के लिए सराहना करते हैं।
Suzuki Access 125 Price
Suzuki Access 125 Price बात करें सुजुकी एक्सेस 125 की तो यह 4 वेरिएंट और 17 रंगों में उपलब्ध स्कूटर है। सुजुकी एक्सेस 125 की शुरुआती कीमत 82,000 है और टॉप मॉडल 92,000 तक जाता है।
Also Read
Bajaj freedom के बाद TVS करने जा रही बड़ा धमाका, अब लांच करेगी CNG Scooter जानिए पूरी डिटेल
आजादी दिवस पर Mahindra की ओर से बड़ी खुशखबरी! Thar Roxx का एडवांस बुकिंग होगा शुरू
Bajaj Pulsar का मुकाबला करने लॉन्च हुई Tvs का यह शानदार स्पोर्ट्स Raider बाइक