Honda Shine 125 : दोस्तों होंडा की तरफ से एक बर फिर से नई मॉडल और नए स्टाइल के साथ भारतीय मार्केट में ए गया है 57 किमी. की जबरदस्त माइलएज देने वाली जबरदस्त बाइक। होंडा का Honda Shine 125 बाइक आपको एक शनदार फीचर्स और जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस के साथ देखने को मिलेगा। अगर तागड़ा और जबरदस्त बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो आप इस बाइक को जरुर देखिए।
Honda Shine 125 का इंजन और फीचर्स
दोस्तों अब अगर हम बात करते हैं होंडा के Honda Shine 125 बाइक के इंजन परफॉर्मेंस के बारे में तो, इस बाइक में हमें काफी बढ़िया इंजन देखने को मिलता है। दोस्तों यह बाइक 123.8 सीसी के जबरदस्त इंजन के साथ भारतीय मार्केट में देखने को मिलेगा। तथा इस बाइक में हमें पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स सिस्टम देखने को मिलेगा। य़ह बाइक 18 bhp की पावर में 7800 का आरपीएम तथा 14.5 nm पर 6400 का आरपीएम जनरेट करता है।
57kmpl का बेजोड़ माइलेज के साथ घर लाए Honda का यह धाकड़ Honda Shine 125
Honda Shine 125 का माइलेज
इसके अलावा होंडा की Honda Shine 125 बाइक के माइलेज परफॉर्मेंस की बात करें, तो इस बाइक में आपको काफी बढ़िया माइलेज देखने को मिलता है। यह कैसे बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं जिसमें कम पेट्रोल में ज्यादा से ज्यादा दूरी तय किया जा सके। तो होने के Honda Shine 125 बाइक को जरूर देखिए क्योंकि यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 57 किलोमीटर का माइलेज आराम से दे देगा। इसके अलावा यह बाइक 96 किलोग्राम का है। और यह 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा।
Honda Shine 125 का कीमत
अब लास्ट में बात कर लेते हैं होंडा की एसपी बाइक की कीमत के बारे में तो दोस्तों हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। Honda Shine 125 बाइक को अगर आप खरीदने का सोच रहे हैं तो इस बाइक का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 75000 से लेकर 87000 के बीच देखने को मिल जाएगा।
Also Read
लॉन्च होते ही बाजार से हुआ आउट ऑफ स्टॉक, देखिए Ninja Z125 Bike की शानदार फीचर्स और सस्ती कीमत
Hero Splendor और Bajaj का ईंट से ईंट बजाने आया TVS Apache RTR 160
ये है भारत मे मिलने वाली सबसे सस्ती स्कूटरो मे से एक Electric Scooter, देखे कीमत
किफायती प्राइस और शानदार लुक के साथ Bajaj को टक्कर दिया Hero Classic 125