kia Ray Electric Car : दोस्तों अगर आप कहीं दूर आने जाने के लिए कोई ऐसा गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, जो कम से कम कीमत में देखने को मिल जाए। जिसे कोई भी गरीब से गरीब आदमी भी खरीद पाए। तो सिर्फ आपके लिए आज का यह आर्टिकल में हम लेकर आए हैं 300 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज वाली kia Ray Electric Car कार। इस गाड़ी को कम से कम कीमत के अंदर ज्यादा फीचर्स देने के लिए बनाया गया है। ताकि हर कोई एक गाड़ी को खरीद पाए तो, चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसके बारे में।
kia Ray Electric Car की डिजाइन और क्वालिटी
दोस्तों अगर हम बात करते हैं kia Ray Electric Car गाड़ी के डिजाइन क्वालिटी के बारे में तो इस गाड़ी का डिजाइन बिल्कुल टाटा नैनो के डिजाइन के जैसा देखने को मिलेगा। बिल्कुल छोटा सा गाड़ी है जिसमें आपको पांच लोगों का कंफर्टेबल सेट स्पेस दिया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए एयरबैग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तथा इसे एक हार्ड मेटल बॉडी से बनाया गया है जिससे कि आपातकालीन स्थिति में आपको नुकसान न पहुंचे।
kia Ray Electric Car का रेंज और पॉवर
आप अगर हम बात करते हैं kia Ray Electric Car के परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में तो यह गाड़ी 16.4 किलोवाट की बैटरी के साथ देखने को मिलेगा। तथा इस गाड़ी में आपको 7.6 किलोवाट का पोर्टेबल चार्जर भी अटैक मिलेगा। इस गाड़ी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 से लेकर 6 घंटे लग जाते हैं। तथा एक बार सिंगल चार्ज होने पर यह गाड़ी लगभग 300 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज दे देता है।
kia Ray Electric Car का कीमत
अब अगर हम बात करते हैं इस गाड़ी की कीमत को लेकर तो इस गाड़ी का अभी ऑफीशियली कीमत सामने नहीं आया है। लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि यह गाड़ी लगभग 4 लाख से लेकर 5 लाख के बीच देखने को मिल सकता है।
Also Read
लॉन्च होते ही बाजार से हुआ आउट ऑफ स्टॉक, देखिए Ninja Z125 Bike की शानदार फीचर्स और सस्ती कीमत
Hero Splendor और Bajaj का ईंट से ईंट बजाने आया TVS Apache RTR 160
ये है भारत मे मिलने वाली सबसे सस्ती स्कूटरो मे से एक Electric Scooter, देखे कीमत
किफायती प्राइस और शानदार लुक के साथ Bajaj को टक्कर दिया Hero Classic 125