Apache के पुर्जे ढीले करने आ गई Bajaj की Pulsar NS400Z बाइक, बेस्ट फीचर्स में जानिए कीमत

By: Mahendra Vyas

On: Friday, August 23, 2024 11:35 AM

Google News
Follow Us
WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Pulsar NS400Z Bike; आज के इस आधुनिक युग में टू व्हीलर सेगमेंट में बढ़ रही नई-नई बाइक की डिमांड को देखते हुए भारत के मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी पल्सर एनएस 400Z को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बजाज की यह पल्सर बाइक स्पोर्टी लुक के साथ में टेलीस्कोप सस्पेंशन के साथ में देखने को मिल रही है। इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल रहे हैं। चलिए जानते हैं बजाज की इस पल्सर बाइक के बारे में जानकारी।

Bajaj Pulsar NS400Z Bike इंजन

इंजन की बात करें तो बजाज ने अपनी इस बाइक के इंजन को बेहतर बनाने के लिए इसमें 373 सीसी के सिंगल सिलेंडर वाले इंजन का इस्तेमाल किया है। इस इंजन क्षमता के साथ में बजाज की यह बाइक 40PS की पावर और 35NM की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बजाज की इस बाइक में पांच स्टेप एडजेस्टेबल लीवर भी देखने को मिल जाता है। बजाज की इस बाइक में 154 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

Apache के पुर्जे ढीले करने आ गई Bajaj की Pulsar NS400Z बाइक, बेस्ट फीचर्स में जानिए कीमत

Bajaj Pulsar NS400Z Bike फीचर्स

बजाज की इस बाइक के अंदर कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल कंसोल, डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले, बॉन्डेड ग्लास, म्यूजिक कंट्रोल, लैप टाइमर, टर्न बाय टर्न नैविगेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। यह बाइक एडवांस फीचर्स के साथ में मिलती है।

Bajaj Pulsar NS400Z Bike की कीमत

बजाज की इस बाइक की कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में भी यह बाइक काफी बेहतर है। अगर बजाज की इस पल्सर बाइक की दिल्ली ओं रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक अभी 2.21 लाख रुपए की कीमत के साथ में मिल रही है।

Also Read: मार्केट में जल्द लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Splendor Electric बढ़िया रेंज वाली सस्ती बाइक

Mahendra Vyas

Hello, I'm Mahendra Vyas, A creative stroyteller with a passion for exploring the latest trends in auto, tech, business, enterainment and lifestyle. With 4 years of blogging experience, I share my insights and expertise to inspire and empower others.
For Feedback - contactus@theindox.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Apache के पुर्जे ढीले करने आ गई Bajaj की Pulsar NS400Z बाइक, बेस्ट फीचर्स में जानिए कीमत”

Leave a Comment