Pulsar NS125 की बेइज्जती कर देगी Hero Xtreme 125r: नमस्ते दोस्तो, अगर आप भी एक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं वो बेहतरीन माइलेज वाली, दमदार इंजन वाली, स्पोर्टी लुक वाली तो आप बिल्कुल सही जगह आएंगी, आज हम आपके लिए लेकर आएंगे एक बेहद खूबसूरत 125 सीसी वाली बाइक जो हीरो की तरफ से आती है हीरो एक्सट्रीम 125R, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इस बाइक के इंजन परफॉर्मेंस के बारे में, फीचर्स भी जानेंगे और भी बात करेंगे तो चलिए जानते हैं ये सभी डिटेल्स आज के ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से।
Hero Xtreme 125R
दोस्तो हीरो की तरफ से आने वाली हीरो एक्सट्रीम 125R काफी पॉपुलर माइलेज और परफॉरमेंस बाइक है इसके इंजन स्पेक्स की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 125R में 124.7cc का BS6 इंजन लगा है जो 11.4 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो एक्सट्रीम 125R एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस एक्सट्रीम 125R बाइक का वजन 136 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर है। 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Pulsar NS125 की बेइज्जती कर देगी Hero Xtreme 125r – क्यों है ये बाइक सबसे बेहतरीन?
hero Xtreme 125R Features
हीरो एक्सट्रीम 125आर में एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलते हैं जो एक्सट्रीम 125आर का डिज़ाइन काफी अलग है और स्पोर्टी लगता है। इसके फ्रंट में लो-स्लंग फुल-एलईडी हेडलैंप है जिसका डिज़ाइन एक्सट्रीम 200एस यूनिट जैसा है। फ्यूल टैंक और रियर सेक्शन मस्कुलर दिखता है और इसमें स्प्लिट-सीट सेटअप है। हीरो एक्सट्रीम 125आर को तीन कलर ऑप्शन- फायरस्टॉर्म रेड, कोबाल्ट ब्लू, स्टैलियन ब्लैक में पेश कर रहा है।
hero xtreme 125r mileage
hero xtreme 125r mileage, अपने 125 सीसी सेगमेंट में माइलेज की बात करें तो टेस्टेड माइलेज जो निकल कर आई है वो 66 किमी/लीटर है, जो बहुत बढ़िया है।
hero xtreme 125r on road price
hero xtreme 125r on road price बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 125R एक माइलेज बाइक है जो 2 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है। हीरो एक्सट्रीम 125R के वेरिएंट – Xtreme 125R IBS की कीमत 1,11,455 रुपये से शुरू होती है। दूसरे वेरिएंट – Xtreme 125R सिंगल चैनल ABS की कीमत 1,16,433 रुपये है।
Also Read: