Honda Dio Scooter: 110cc इंजन, 60 kmpl माइलेज और शानदार फीचर्स—अब जानिए क्यों है ये स्कूटर सबसे बेहतरीन!

0
20
WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

Honda Dio Scooter:नमस्ते दोस्तो, अगर आप भी धुँध रहे हैं एक ऐसा स्कूटर जो कि लड़के हो या फिर लड़की हो दोनों के लिए एक दम परफेक्ट हो चाहे फिर वो परफॉर्मेंस की बात हो या फिर आरामदायक हो होंडा डियो स्कूटर है सबसे बेस्ट तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इसके सभी फीचर्स, इंजन परफॉर्मेंस और कीमत भी आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से।

Honda Dio Scooter

बजट सेगमेंट में आने वाला पावरफुल स्कूटर है बात करे इसके इंजन परफॉरमेंस की तो होंडा डियो में 109.51cc का BS6 इंजन लगा है जो 7.75 bhp की पावर और 9.03 Nm का टॉर्क देता है। आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ, होंडा डियो दोनों पहियों के लिए कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस डियो स्कूटर का वजन 103 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5.3 लीटर है। माइलेज की बात करें तो 48 kmpl का अच्छा माइलेज निकाल कर दे देती है।

Honda Dio Scooter
Honda Dio Scooter

Honda Dio Scooter Design

डिज़ाइन की बात करें तो इसे फंकी ग्राफ़िक्स और पीछे की तरफ़ स्प्लिट ग्रैब रेल से भी सजाया गया है। नए डियो में ACG साइलेंट स्टार्टर, साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, सीट और फ्यूल लिड ओपनर को एकीकृत करने वाला डुअल फंक्शन स्विच, फ्रंट पॉकेट और नया DC LED हेडलैंप जैसे अतिरिक्त फ़ीचर भी मिलते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसमें फ़ुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जिसमें फ़्यूल रेंज, औसत फ़्यूल दक्षता और रियल-टाइम फ़्यूल दक्षता जैसी ज़्यादा जानकारी मिलती है।

Honda Dio Scooter Price

कीमत की बात करें तो होंडा डियो के इसके वेरिएंट – डियो स्टैंडर्ड की कीमत 82,484 रुपये से शुरू होती है। अन्य वेरिएंट – डियो डीलक्स और डियो एच-स्मार्ट की कीमत 87,342 रुपये और 91,162 रुपये है।

Also Read

Bajaj freedom के बाद TVS करने जा रही बड़ा धमाका, अब लांच करेगी CNG Scooter जानिए पूरी डिटेल

आजादी दिवस पर Mahindra की ओर से बड़ी खुशखबरी! Thar Roxx का एडवांस बुकिंग होगा शुरू

Bajaj Pulsar का मुकाबला करने लॉन्च हुई Tvs का यह शानदार स्पोर्ट्स Raider बाइक