Tvs iqube सेलिब्रेशन एडिशन 2024: ये स्पेशल एडिशन आपको हेयरान कर देगा!
हेलो फ्रिंड्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर tvs iqube एडिशन लॉन्च किया है। आइये जानते हैं इसकी पावर परफॉर्मेंस के बारे में, फीचर्स देखेंगे और कीमत भी देखेंगे चलिए निश्चित रूप से करते हैं और जानते हैं इस स्कूटर के सारे विवरण आज के यह बोल्ग पोस्ट के महत्व से।
Tvs iqube celebration edition : power performance
टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है। चाहे बैटरी हो, मोटर क्षमता हो, चेसिस हो, सस्पेंशन हो या ब्रेक हो; ये सभी एक जैसे ही हैं. 3.4kWh वेरिएंट में मोटर 4.4kw की पिक पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इसका रेंज वन चार्ज में 100 किमी है।
Tvs iqube सेलिब्रेशन एडिशन 2024: ये स्पेशल एडिशन आपको हेयरान कर देगा!
tvs iqube celebration edition: features
आब बात करते हैं इनके फीचर्स की तो, बेस मॉडल फुल एलईडी रोशनी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पांच इंच टीएफटी, ओटीए अपडेट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, दो राइड मोड-इकोनॉमी और पावर, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, लाइव इंडिकेटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।
tvs iqube celebration edition On Road price
टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन एस वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसे स्पेशल ऑरेंज और डुअल-टोन कलर में उतारा गया है, स्कूटर की कीमत की बात करें तो कीमत 1.29 लाख रुपये है।
Also Read: