73km माइलेज के साथ मिल जाती है TVS Radeon बाइक, कम कीमत में सबसे खास

0
170

TVS Radeon Bike: शानदार फीचर्स और कम कीमत के अंदर नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 73 किलोमीटर की माइलेज के साथ में आने वाली टीवीएस की एक और बाइक के बारे में हम जानकारी लेकर आ गए हैं जो की शानदार इंजन क्षमता के साथ में देखने को मिल जाती है। अगर आप भी अपने लिए टीवीएस की कोई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो कम कीमत के साथ यह बाइक आपके लिए सबसे खास होगी। चलिए जानते हैं टीवीएस रेडियन बाइक के बारे में जानकारी।

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

TVS Radeon Bike के फीचर्स

TVS की इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक के फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जो की स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर को दर्शाता है। इसमें एलॉय व्हील्स, एलइडी लाइट्स, हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

73km माइलेज के साथ मिल जाती है TVS Radeon बाइक, कम कीमत में सबसे खास

TVS Radeon Bike का माइलेज

माइलेज की बात करें तो टीवीएस की यह बाइक माइलेज में भी सबसे खास है। टीवीएस ने अपनी इस बाइक के अंदर 109.7 सीसी के सिंगल सिलेंडर वाले इंजन का इस्तेमाल किया है। यह बाइक 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में 10 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्षमता मे मिलती है। TVS की इस बाइक में 73 किलोमीटर कम माइलेज मिल जाता है।

TVS Radeon Bike की कीमत

कीमत की बात करें तो टीवीएस की यह बाइक वर्ष 2024 में सबसे खास होने वाली है। क्योंकि टीवीएस कंपनी ने अपनी इस बाइक को भारतीय मार्केट में मात्र ₹64000 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च किया है। अगर आप भी अपने लिए वर्ष 2024 में कोई नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप TVS Radeon Bike की तरफ जा सकते है।

Also Read: 2024 की शानदार फैमिली कार:Maruti Suzuki Ertiga की कीमत, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन जानें

Toyota Hilux 2024: अकल्पनीय पॉवर और स्टाइल के साथ आ रही है ये SUV – जानिए क्यों हर कोई इसे लेकर है पागल!