अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आने वाले नए स्मार्टफोन आपके लिए अच्छे रहेंगे क्योकि उसमे ये फ्लैगशिप चिपसेट साथ में आने वाले हैं ऐसे होगा ये स्मार्टफोन तेज और बिना गर्म हुए आसानी से चलेंगे Snapdragon 8 Gen 5 सीरीज़ मोबाइल इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत करने वाली है चाहे बात हो रॉ परफॉर्मेंस की, गेमिंग की, या बैटरी एफिशिएंसी की दोनों चिपसेट अगले साल के फ्लैगशिप मार्केट को पूरी तरह से मार्केट में रोलऑउट हो जायेंगे।
इस साल के आख़िरी महीनों में स्मार्टफोन दुनिया में बड़ा चक्रव्यू शुरू होने वाला है क्योंकि Qualcomm अपने नए फ्लैगशिप प्रोसेसर की डबल लॉन्चिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दो चिपसेट लेकर आ रही है Snapdragon 8 Gen 5 और Snapdragon 8 Elite Gen 5 दोनों ही चिप्स 3nm टेक्नोलॉजी पर बने हैं और परफॉर्मेंस के मामले में अब ये तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं।
Snapdragon 8 Gen 5 के फीचर्स
सबसे पहले बात करते हैं स्टैंडर्ड फ्लैगशिप किलर चिपसेट Snapdragon 8 Gen 5 की कंपनी का दावा है कि ये कॉन्फ़िगरेशन न सिर्फ प्रोसेसिंग स्पीड बल्कि मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस में भी जबरदस्त उछाल लाएगा यह चिपसेट TSMC के नए 3nm N3P प्रोसेस पर बनाया गया है जो इसे बेहद पावरफुल और एनर्जी-इफिशिएंट के लायक है इसमें Qualcomm का कस्टम Oryon CPU आर्किटेक्चर दिया गया है, जिसमें 2+6 ऑक्टा-कोर सेटअप मिलता है दो हाई-परफॉर्मेंस प्राइम कोर 3.8GHz पर और बाकी छह परफॉर्मेंस कोर 3.32GHz पर चलते हैं।
लीक बेंचमार्क्स के अनुसार Snapdragon 8 Gen 5 ने AnTuTu v11 में 3.3 मिलियन से ज्यादा स्कोर किया है, जो कई मौजूदा फ्लैगशिप चिप्स से काफी ऊपर है Geekbench 6 टेस्ट में इसका सिंगल-कोर स्कोर करीब 3,000 और मल्टी-कोर स्कोर 10,000 के पार बताया जा रहा है गेमिंग के शौकीनों के लिए ये चिपसेट किसी तोहफे से कम नहीं, क्योंकि Aztec 1440p ग्राफिक्स टेस्ट में लगभग 100fps की परफॉर्मेंस देखी गई है। यानी आने वाले समय में Snapdragon 8 Gen 5 वाले फोन पर हैवी गेम्स भी बिना किसी लैग के चलेंगे
Snapdragon 8 8 Elite Gen 5 के फीचर्स
अब बात करते हैं Snapdragon 8 Elite Gen 5 की, जिसे Qualcomm ने 24 सितंबर 2025 को पेश किया गया था। यह चिपसेट स्टैंडर्ड वर्ज़न से कहीं ज्यादा पावरफुल है। इसमें भी Oryon आर्किटेक्चर और 3nm प्रोसेस यूज़ किया गया है, लेकिन क्लॉक स्पीड्स को एक नए लेवल पर पहुंचाया गया है Qualcomm का गेम प्लान अब साफ दिख रहा है। कंपनी अपने फ्लैगशिप प्रोसेसर को दो कैटेगरी में बाँट रही है पहला है Snapdragon 8 Elite Gen 5 जो सुपर प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए है, जहां परफॉर्मेंस और फीचर्स दोनों का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा इसमें दूसरा Snapdragon 8 Gen 5 जो “फ्लैगशिप किलर” फोन्स के लिए है, जो थोड़े कम दाम में भी अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस देंगे।
कहा जा रहा है कि Snapdragon 8 Gen 5 वाले स्मार्टफोन्स नवंबर-दिसंबर 2025 से मार्केट में आने लगेंगे, जबकि Elite वर्ज़न वाले प्रीमियम फोन्स साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च होंगे
Also read: Samsung Galaxy S26 Ultra to feature 200MP Camera, 5000mAh Battery with 60W Fast Charging




