NothingOS 4.0 में आया लॉकस्क्रीन ऐड फीचर, अब यूज़र्स को दिखेंगे रैंडम वॉलपेपर और ऐप रिकमेंडेशन

0
71
NothingOS 4.0 Introduces Lock Screen Ads with Random Wallpapers and App Recommendations
NothingOS 4.0 Introduces Lock Screen Ads with Random Wallpapers and App Recommendations
WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

By Mr Aabis: मैंने देखा Nothing ने अपने नए सिस्टम NothingOS 4.0 में एक ऐसा फीचर शुरू किया है जो लोगों को हैरान और परेशान दोनो कर सकता है जिसे लॉक स्क्रीन विज्ञापन (Lock Screen Ads) कहा जाता है जिससे मोबाइल फोन के लॉक होने के बाबजूद भी स्क्रीन पर विज्ञापन देखने को मिलेंगे मुझे लगता है इससे नथिंग यूजर कतई खुश नहीं होंगे फिलहाल कंपनी ने अभी इसे सिर्फ पब्लिक बीटा टेस्ट के रूप में लॉन्च किया है और ये फीचर फिलहाल सिर्फ Nothing Phone (3a) यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। आखिर इसे लाने की जरुरत क्या है इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

क्यों लाया गया ये ऐड सिस्टम?

Nothing ने साफ कहा है कि आज के समय में स्मार्टफोन मार्केट में बहुत कम्पटीशन है एक छोटे ब्रांड के तौर पर कंपनी को अपने ऑपरेशन और डेवलपमेंट को जारी रखने के लिए कुछ नए रेवेन्यू सोर्स खोजने पड़ रहे हैं इसी वजह से कंपनी ने ऐड सिस्टम शुरू किया है यानी फोन के लॉक स्क्रीन पर ऐड दिखाकर कंपनी कमाई करने वाली है। इसे बंद करने का रास्ता भी है इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

कैसे काम करता है ये फीचर?

NothingOS 4.0 में ये फीचर रैंडम वॉलपेपर और ऐप रिकमेंडेशन के रूप में दिखाई देता है मगर अच्छी बात ये है कि यूज़र्स चाहें तो इस ऐड सिस्टम को मैन्युअली बंद कर सकते हैं यानी यह पूरी तरह से इसका कंट्रोल अपने हाथ में है इसे कब बंद करना है और कब चालू करना है से कंट्रोल करने वाला फीचर है। कंपनी यहीं नहीं रुकी है उसने इसके अलाबा कमाई के और रास्ते निकाले हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

पहले से इंस्टॉल ऐप्स पर भी नया प्लान

कंपनी सिर्फ विज्ञापन ही नहीं, बल्कि प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के ज़रिए भी कमाई का रास्ता बना रही है जापान के बाहर बिकने वाले Nothing फोन में Facebook और Instagram पहले से इंस्टॉल रहेंगे जबकि यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और जापान में बिकने वाले फोन में TikTok पहले से इंस्टॉल होगा Nothing का दावा है कि ये ऐप्स फोन में पहले से इंस्टॉल होने पर बेहतर तरीके से चलेंगे इसलिए कंपनी ने सलाह दी है कि यूज़र्स इन्हें डिलीट न करें। यहाँ मामला थोड़ा पेचीदा है इससे यूजर शायद परेशान हो सकते हैं लेकिन इसका हल भी है इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

यूज़र्स के लिए क्या मतलब है इसका?

फोन में ऐड दिखना थोड़ा इरिटेटिंग जरूर लग सकता है लेकिन इसे ऑफ करने का ऑप्शन भी मौजूद है और छोटे ब्रांड्स जैसे Nothing के लिए यह सिस्टम सस्टेनेबल इनकम सोर्स बन सकता है हालांकि, प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स का ज़बरदस्ती रहना कुछ यूज़र्स को नापसंद आ सकता है। फिलहाल तो कंपनी यही कह रही है कि “हम इसे धीरे-धीरे टेस्ट कर रहे हैं, और यूज़र्स की फीडबैक के आधार पर बदलाव करेंगे।”

नोट: यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग स्टेज में है, यानी कंपनी आने वाले समय में इसमें बदलाव कर सकती है।

Source